Lucknow: कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की संशोधित समय-सारिणी जारी, अधिकतम पिछड़ा वर्ग के पात्र युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ा
लखनऊ: प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़ा वर्ग युवाओं हेतु संचालित ‘ओ लेवल’ एवं ‘सी.सी.सी.’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के द्वितीय चरण की समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। सभी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया कि संशोधित समय-सारिणी का जिले में अधिकतम प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि एक भी पात्र पिछड़े वर्ग के युवा इस अवसर से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य है कि पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारपरक, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे सरकारी, निजी और स्व-रोजगार क्षेत्रों में मजबूत रूप से स्थापित हो सकें।
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि l संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 20 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक प्रशिक्षणार्थी ‘ओ लेवल’ एवं ‘सी.सी.सी.’ पाठ्यक्रमों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वे अपनी आवेदन प्रति एवं सभी आवश्यक अभिलेख निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।
जिला स्तर पर आवेदन पत्रों का सत्यापन, प्रशिक्षण हेतु पात्र प्रशिक्षणार्थियों को सत्यापित कर लॉक करना तथा अपात्र / त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त करना और निदेशालय द्वारा संस्थावार / पाठ्यक्रमवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद स्तर से अनुमोदनोपरान्त चयनित लाभार्थियों को सत्यापित कर डिजिटली लॉक करना तथा शेष प्रशिक्षणार्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए चयनित/प्रतीक्षासूची पर जिला स्तरीय चयन समिति का अनुमोदन प्राप्त करना 05 से 09 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों का सम्बन्धित संस्था द्वारा संस्था में प्रवेश लेते हुये प्रशिक्षणार्थियों का निलिट में रजिस्ट्रेशन कराना तथा प्रवेश न लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची से पोर्टल पर एलाटमेन्ट करते हुए प्रवेश दिलाना, सूचना ऑनलाइन लॉगिन पर अपडेट किया जाना तथा छात्रों का आधार उपस्थिति हेतु प्रक्रिया पूर्ण किया जाना 10 से 13 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। 15 दिसंबर 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा।
What's Your Reaction?