Hardoi: जनपद में विश्व एड्स दिवस मनाया गया, जागरूकता रैली निकाली- 538 एचआईवी पॉजिटिव चिन्हित।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनपद में आज विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर
हरदोई। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनपद में आज विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में आरआर इंटर कॉलेज और सीएस नेहरू डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम थी — “बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार”।
- एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक रहना जरूरी — CMO
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पाण्डेय ने बताया कि एड्स (Acquired Immuno Deficiency Syndrome) ऐसी बीमारी है जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है। एड्स का कारण बनने वाला वायरस एचआईवी (Human Immuno Deficiency Virus) व्यक्ति की रोगों से लड़ने की क्षमता कम कर देता है, जिससे टीबी या अन्य संक्रमणों का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि यह रोग मुख्यतः —
- असुरक्षित यौन संबंध,
- संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने,
- साझा सुई या सीरिंज के प्रयोग
- संक्रमित माँ से शिशु में
द्वारा फैलता है।
डॉ. पाण्डेय के अनुसार, “समय पर जांच, नियमित दवाओं और सावधानियों के साथ एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ और लंबा जीवन जी सकता है।”
- निःशुल्क जांच और गोपनीय इलाज
CMO ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (ICTC) में एचआईवी की जांच निःशुल्क की जाती है। साथ ही लिंक एआरटी सेंटर, केजीएमयू लखनऊ के एआरटी सेंटर का उपकेन्द्र है, जहां मरीजों को दवाएं और काउंसलिंग निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। मरीज की पहचान और संबंधित जानकारी को गोपनीय रखा जाता है।
केस आंकड़े
नोडल अधिकारी डॉ. नौमानउल्लाह ने बताया कि
- वर्तमान में जनपद में 538 एचआईवी पॉजिटिव मरीज पंजीकृत हैं— 369 पुरुष और 169 महिलाएं
- इस वित्तीय वर्ष में 5400 लोगों की एचआईवी जांच की गई — 3316 पुरुष, 2084 महिलाएं
- इनमें से 52 लोग पॉजिटिव पाए गए — 32 पुरुष और 20 महिलाएं
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को आगे की जांच के लिए केजीएमयू रेफर किया जाता है, जहां वायरल लोड जांच के बाद उपचार प्रारंभ होता है।
नागरिकों के लिए सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी से सुरक्षा हेतु निम्न सावधानियों की अपील की —
- सुरक्षित यौन संबंध बनाएं
- डिस्पोजेबल सिरिंज का ही उपयोग करें
- केवल लाइसेंसशुदा ब्लड बैंक से ही रक्त लें
- प्रत्येक गर्भवती की एचआईवी जांच अनिवार्य रूप से करवाएं
जिला अस्पताल में जागरूकता गोष्ठी भी आयोजित
विश्व एड्स दिवस के तहत स्वशासी मेडिकल कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें सचिव/अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप सिंह, सीएमएस डॉ. चन्द्र कुमार, डॉ. नौमानउल्लाह एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?