बाढ़ प्रभावित गांवों का विधायक रामपाल वर्मा ने किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन
Hardoi: बेहंदर विकास क्षेत्र में सई नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ से ग्रसित गांव जाहिदपुर, कंजौरा,ठकुरीखेड़ा का विधायक रामपाल वर्मा ने राजस्व,स्वास्थ्य और पुलिस
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना)
Hardoi: बेहंदर विकास क्षेत्र में सई नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ से ग्रसित गांव जाहिदपुर, कंजौरा,ठकुरीखेड़ा का विधायक रामपाल वर्मा ने राजस्व,स्वास्थ्य और पुलिस टीमों के साथ मिलकर दौरा किया। गांवों के लोगों से मिलकर प्रशासन की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया,और साथ ही बताया कि हर परिस्थिति में सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी,और बताया कि हर जगह बाढ़ ग्रसित इलाकों में हर टीम कार्य कर रही है।
हर जगह मेडिकल टीम,पशु चिकित्सा टीम, राजस्व टीम,जगह जगह जाकर निरीक्षण कर रही है एवं लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनको हर संभव मदद की जाएगी। विधायक रामपाल वर्मा ने बाढ़ ग्रस्त गांव औरामऊ, शाहपुर चमरहा,जीत खेड़ा,सिरौली,बरौली,जाहिदपुर, माखन खेड़ा, दन्ना खेड़ा,भीठी,ठकुरी खेड़ा इलाके का ग्रामीणों के साथ दौरा कर उनकी समस्याओं को सुना।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुधाकर सिंह,डॉ प्रशांत तिवारी,डॉ दिनेश मौर्य,मोहम्मद निसार,घनश्याम मिश्रा,अमर,अनुज सिंह,रमेश वर्मा,खंड विकास अधिकारी बबिता गुप्ता, जे ई विपिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi : असगरपुर का डॉ. अंबेडकर सामुदायिक केंद्र बदहाल, झाड़ियों और गंदगी में तब्दील
What's Your Reaction?