परीक्षा से पूर्व सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं - संतोष कुमार सचान
Hardoi: 06 एवं 07 सिम्बर 2025 को जनपद में होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2025 की होने वाली PET परीक्षा तैयारी के संबंध में स्थानीय पीडब्लूडी
Hardoi: 06 एवं 07 सिम्बर 2025 को जनपद में होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2025 की होने वाली PET परीक्षा तैयारी के संबंध में स्थानीय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में माननीय सदस्य आयोग संतोष कुमार सचान ने PET परीक्षा की तैयारी के संबंध में जनपद के अधिकारियों से समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु परीक्षा से पूर्व सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं और परीक्षा की निगरानी के लिए जनपद स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये। परीक्षा वाले दिनों में आने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्रों एवं भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर यातायात व्यवस्था ठीक बनाये रखा जायें। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









