जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एंव जिला पर्यावरण समिति की बैठक।
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में वन विभाग से सम्बन्धित जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एंव जिला पर्यावरण समिति हरदोई की बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार, हरदोई में आयोजित
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में वन विभाग से सम्बन्धित जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एंव जिला पर्यावरण समिति हरदोई की बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार, हरदोई में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, को निर्देश दिये कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह के तृतीय शुकवार को ग्राम पंचायत एंव वन विभाग के साथ संयुक्त रुप से ग्राम चौपाल के साथ ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाय। ग्रीन चौपाल का मुख्य उद्देश्य वन एंव वन्य जीव तथा पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी प्राप्त करना है। वर्ष 2025-26 में जनपद के अन्तर्गत अन्य कार्यदायी विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का अर्न्तविभागीय जाँच समिति द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जाय। रोपित पौधों के सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाय।
जिसकी कार्ययोजना तैयार कर वन विभाग को शीघ्र प्रेषित की जाय। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय से निकलने वाले मुख्य मार्गाे पर कराये गये एवन्यू वृक्षारोपण में रोपित पौधों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिला गंगा समिति, के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यदायी विभागों को जी०डी०पी०एम०एस० पोर्टल पर 10 इन्डीकेटर के अन्तर्गत सूचनाएँ प्रत्येक माह की 10 तारीख के पूर्व प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये कि बाढ़ का पानी कम होते ही पूर्व के बैठको में जनपद के अन्तर्गत क्रमशः तीन घाटो राजघाट, बेरियाघाट एंव तेरापुरसोली पर पक्का घाट निर्माण हेतु भूमि का चिन्हांकन एंव कार्ययोजना तैयार कर आगामी बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा, जे०बी० शेंडे, प्रभागीय निदेशक सा०वा० वन एंव वन्य जीव प्रभाग, कार्यदायी विभागों के अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, उपस्थित रहें।
Also Read- सीएम योगी की 'हर पात्र को आवास' मुहिम: यूपी में 195 दिनों में तैयार हो रहा प्रधानमंत्री आवास।
What's Your Reaction?