Sambhal : दो दिवसीय उर्स मे मुल्क और शहर मे अमन शांति के लिए हुई दुआ

नगर के मोहल्ला फ़तेहल्लाह सराय स्थित दरगाह गोसे पाक रहमतुल्ला अलैह के झंडे पर परंपरागत रूप से 17 वीं शरीफ के नाम से लगने वाले दो दिवसीय उर्स के आखिरी दि

Oct 11, 2025 - 22:18
 0  55
Sambhal : दो दिवसीय उर्स मे मुल्क और शहर मे अमन शांति के लिए हुई दुआ
Sambhal : दो दिवसीय उर्स मे मुल्क और शहर मे अमन शांति के लिए हुई दुआ

Report : उवैस दानिश, सम्भल

परम्परागत गौस पाक के झंडे पर आयोजित किए दो दिवसीय उर्स का कुल शरीफ के साथ समापन हो गया। मुल्क व शहर मे अमन शांति के लिए दुआ की गई। सैकड़ों हाथ दुआ के लिए उठे।

नगर के मोहल्ला फ़तेहल्लाह सराय स्थित दरगाह गोसे पाक रहमतुल्ला अलैह के झंडे पर परंपरागत रूप से 17 वीं शरीफ के नाम से लगने वाले दो दिवसीय उर्स के आखिरी दिन हजारों की तादाद में अकीदतमंदों ने गौसे पाक के झंडे पर हाजिरी देकर मन्नते मांगकर नजराना पेश किया। दूसरी तरफ मिलाद के साथ लंगर व कुरान ख्वानी का भी आयोजन किया गया।उर्स कमेटी व दरगाह के सदर मरहूम अकील अहमद के बेटे मोहम्मद ताबिश खान ने बताया कि सैकड़ो साल से गौस पाक के झंडे पर उर्स शरीफ  होता चला आ रहा है और उसमें संभल के अलावा दूर-दराज से जायरीन आकर हाजिरी देते हैं और उर्स के मौके पर 2 दिन तक लंगर चलता है जो सभी के लिए होता ह। शनिवार की सुबह कुल शरीफ का समापन किया गया। इस दौरान मलंगों का अखाड़ा हुआ जिसमे अली मौला, दम मदार बेड़ा पार के नारे गूंज उठे। इस मौके पर मोहम्मद ताबिश, नबील अहमद, हाजी शहजाद, अथर, शहरोज अनवर, सरताज आदि मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow