Sambhal : दरगाह मियां मीरन शाह मे सजाई गई गौस पाक के कुल की महफिल

गौस पाक के सालाना उर्स का परम्परागत रस्मों के साथ समापन हो गया। कुल शरीफ मे अमन शांति व भाईचारे के लिए दुआ की गई। अकीदतमन्दों मे तर्बरूक बांटा गया। न

Oct 11, 2025 - 22:13
 0  56
Sambhal : दरगाह मियां मीरन शाह मे सजाई गई गौस पाक के कुल की महफिल
Sambhal : दरगाह मियां मीरन शाह मे सजाई गई गौस पाक के कुल की महफिल

Report : उवैस दानिश, सम्भल

गौस पाक के सालाना उर्स का परम्परागत रस्मों के साथ समापन हो गया। कुल शरीफ मे अमन शांति व भाईचारे के लिए दुआ की गई। अकीदतमन्दों मे तर्बरूक बांटा गया।नगर के मौहल्ला चमन सराय शेर खां सराय स्थित दरगाह हज़रत मियां मीरन शाह मे पीराने पीर दस्तगीर रौशन ज़मीर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस पाक के सालाना उर्स के मौके पर अंतिम दिन महफिले कव्वाली के साथ कुल शरीफ की महफिल सजाई गई।दोपहर मे लंगर हुआ रात को बाद नमाज़े ईशा महफिले कव्वाली मे रईस झनकार कव्वाल ने नाते पाक पेश करते हुए गौस पाक की शान मे सूफियाना कलाम पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।पूरी रात चले कार्यक्रम के बाद सुबह बाद नमाज़े फज़्र कुल शरीफ की महफिल का आयोजन हुआ। इमामे ईदगाह सम्भल हज़रत मौलाना ज़हीरूल इस्लाम ने मुल्क व शहर मे अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ कराई। सैकड़ों हाथ दुआ के लिए उठे। कुल शरीफ के बाद अकीदतमन्दों मे तर्बरूक बांटा गया। इस मौके पर मौलाना फैज़ुल इस्लाम, डॉ0 लियाकत अली, जब्बार एडवोकेट, गयूर अहमद एडवोकेट, सरफराज़ नवाज़ एडवोकेट, मौहम्मद नवाज़ एडवोकेट, रूवैद आलम उर्फ बब्लू, ज़की खां साबरी, भूरा पहलवान साबरी, मौ0 अकीब, फहीम मसूदी, अब्दुल्ला, काशिफ, आलिम आदि मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow