Sambhal: धनतेरस पर सम्भल का सर्राफा बाजार चमका, राममंदिर मॉडल और चांदी के सिक्कों की बढ़ी मांग।
धनतेरस का पर्व इस बार सम्भल के सर्राफा कारोबारियों के लिए खास उत्साह लेकर आया है। बाजारों में रौनक चरम पर है और ग्राहकों की भीड़ से सर्राफा गलियां गुलजार
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। धनतेरस का पर्व इस बार सम्भल के सर्राफा कारोबारियों के लिए खास उत्साह लेकर आया है। बाजारों में रौनक चरम पर है और ग्राहकों की भीड़ से सर्राफा गलियां गुलजार हैं। इस बार धनतेरस पर सर्राफा दुकानों में परंपरागत सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ राममंदिर का मॉडल, रामदरबार, राधाकृष्ण और नटराज जी की मूर्तियों के साथ आकर्षक चांदी के सिक्के लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं।
व्यापार मंडल के विधानसभा अध्यक्ष एवं सर्राफा व्यापारी ने आईएनए न्यूज से बातचीत में बताया कि इस वर्ष का धनतेरस धार्मिक आस्था और विश्वास से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के बाद लोगों में राममंदिर मॉडल और रामदरबार की मूर्तियों को खरीदने का विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। चांदी और सोने में बनीं इन मूर्तियों की मांग इतनी बढ़ गई है कि कई दुकानदारों को अतिरिक्त स्टॉक मंगवाना पड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि राधाकृष्ण और नटराज जी की चांदी की प्रतिमाएं भी खूब पसंद की जा रही हैं। वहीं, चांदी के सिक्कों की बिक्री में भी इस बार भारी उछाल देखने को मिल रहा है। कई ज्वेलर्स ने विशेष तौर पर रामदरबार और लक्ष्मी-गणेश के चित्रों वाले सिक्के बाजार में उतारे हैं, जिन्हें ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में चांदी के प्रति लोगों का रुझान खासा बढ़ा है। पारंपरिक रूप से सोने की खरीद शुभ मानी जाती रही है, लेकिन इस बार चांदी की मूर्तियों और सिक्कों ने ग्राहकों का मन मोह लिया है। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस पर बिक्री के आंकड़े पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
Also Read- Lucknow: मंत्री नन्दी ने 344 परिवारों के 1490 बच्चों को कराई दीपावली की खरीदारी।
What's Your Reaction?









