Sambhal News: प्रेमिका के भाई ने सुपारी देकर कराई हत्या।
सम्भल के हैंडीक्राफ्ट कारीगर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले ...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के हैंडीक्राफ्ट कारीगर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि हाशिम ने अपनी बहन के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण उवैश को जान से मारने की सुपारी दी थी।
एएसपी श्रीशचंद ने बताया कि मृतक उवैश हाशिम के पिता के कारखाने में काम करता था हाशिम की बहन से प्रेमप्रसंग होने पर उवैश को उसके पिता ने कारखाने से निकाल दिया था मगर उसके बाद भी उवैश में हाशिम की बहन से मिलना जुलना नही छोड़ा। जिससे मौहल्ले में बदनामी हुई तो हाशिम ने उवैश को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। अपने कारखाने में काम करने वाले शकील से सुपारी किलरो से संबंध स्थापित किया तो पांच लाख में उवैश को मारने की डील हुई।
Also Read- Sambhal News: धनवर्षा गैंग का खुलासा, चौदह शातिर ठग गिरफ्तार।
सुपारी किलर यूसुफ ने बताया कि योजना के तहत उवैश को हैंडीक्राफ्ट के ऑडर दिलाए।उसके बाद 15 मार्च को हैंडीक्राफ्ट के ऑडर के बहाने मुरादाबाद बुलाया प्रेमपाल के साथ मिलकर सर पर पत्थर मारकर और गमछे से गला घोंट कर मार दिया। उसके बाद उवैश के शव को बेगमपुर के जंगल मे फेक दिया।
What's Your Reaction?