Sambhal News: शमी को ट्रोल करने पर सम्भल के धर्मगुरु की फटकार। 

शमी (mohammed shami) मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक (energy drink) पीते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर बरेली के एक मौलाना ने कहा है कि रमजान में रोजा ...

Mar 6, 2025 - 17:29
 0  423
Sambhal News: शमी को ट्रोल करने पर सम्भल के धर्मगुरु की फटकार। 
मौलाना मोहम्मद मियां, धर्मगुरु

उवैस दानिश, सम्भल

Sambhal News: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मैच के दौरान की मोहम्मद शमी की एक तस्वीर को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तस्वीर में शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर बरेली के एक मौलाना ने कहा है कि रमजान में रोजा न रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है। हालांकि शमी के समर्थन में भी बहुत आवाजें उठ रही हैं और कुछ मौलानाओं ने शमी का बचाव भी किया है।

रमजान में रोजे न रखने पर ट्रोल हो रहे मोहम्मद शमी को मौलानाओं से समर्थन भी मिल रहा है। इस पर सम्भल के धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद मियां ने भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर सवाल उठाने वालों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि जो लोग शरीयत नहीं जानते शरीयत के बारे में नहीं बोले, उन्होंने कहा कि कुराने करीम में मुसाफिर और मरीज को रोज़ा बाद में रखने की इजाजत है सफर और बीमारी की हालत में रोज़ा बाद में रखा जा सकता है। कुछ लोग अपनी टीआरपी के लिए ऐसे काम करते हैं।

Also Read- Sambhal News: वतन की फिजा में उड़ेगा सम्भल में बना वतन गुलाल, मिंट गुलाल की भी देश में खूब मांग।

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि रोज़ा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह कर दिया है। उन्होंने कहा, 'शरीयत की नज़र में मोहम्मद शमी मुज़रिम हैं क्योंकि इस्लाम में रोज़े को फर्ज़ करार दिया गया है। रोजा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह कर दिया है। शरीयत की नज़र में मोहम्मद शमी मुज़रिम हैं, क्योंकि इस्लाम में रोज़े को फर्ज़ करार दिया गया है।' बता दें कि शमी की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच की है। शमी ने उस मैच में 3 अहम विकेट लिए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।