Sambhal News: धनवर्षा गैंग का खुलासा, चौदह शातिर ठग गिरफ्तार।
कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि धनारी थाना के एक व्यक्ति के पुत्र के साथ तंत्र क्रिया के नाम पर मारपीट की शिकायत थाने ...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में पुलिस ने शातिर धनवर्षा गैंग का खुलासा कर चौदह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। दुर्लभ वस्तु की पूजा-पाठ करके धन वर्षा का झांसा देकर गैंग ठगी करता था वहीं लड़कियों एवं महिलाओं का शारीरिक शोषण करता था पुलिस ने दर्जनों लड़कियों के साथ गैंग द्वारा शारीरिक शोषण का दावा किया है।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि धनारी थाना के एक व्यक्ति के पुत्र के साथ तंत्र क्रिया के नाम पर मारपीट की शिकायत थाने में हुई थी। पुलिस ने अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने गैंग की धरपकड़ की जिसमे़ बड़ा खुलासा सामने आया है। मीडिया आर्टिकिल एव कारीगर के नाम से गैंग काम करता है।
कछुआ, उल्लू, लड़की जैसी तमाम वस्तुओं पर पूजा कर गैंग पांच से पैंतीस करोड़ रुपए मिलने का झांसा देकर गैंग लोगों को फंसाता है। आर्टिकिल का वजन लंबाई और स्पाट टैटू जैसी तमाम शर्तें भी लगाई जाती थीं। रुपयों का लालच देकर गैंग लड़कियों महिलाओं से दुष्कर्म करता था। तीन तांत्रिकों समेत पुलिस ने गैंग के चौदह सदस्यों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा किया वहीं गैंग कब्जे से पुलिस को कई आपत्तिजनक फोटो वीडिओ मिले है।
What's Your Reaction?