Ram Ji Lal Suman: सपा सांसद के बयान से मचे घमासान के बीच आई 'सुनीता' नाम की सुनामी, राम जी लाल को अपना पति बताते हुए आरोप लगाये
सुनीता (Sunita) ने बताया कि सांसद राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) ने उनसे 1987 में दूसरी शादी की थी। बकौल सुनीता (Sunita), आज वही सुनीता (Sunita) बोल रही है, जिसने राम जी लाल को बलात्कार और अपहरण के केस से बचाया था। उन्होंने बच्चे का ना....

By INA News Agra.
सपा सांसद राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) द्वारा संसद में राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद चल रहे सियासी तूफ़ान के बीच इस मामले में एक महिला की एंट्री हो गयी है और यह महिला स्वयं को राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) की पत्नी बताकर इस बात का दावा कर रही है कि सांसद राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) ने उससे दूसरी शादी की थी और उससे एक बच्चा भी है। देश भर में राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद से चल रहे घमासान के बीच ऐसी खबर का आ जाना किसी सुनामी से कम नहीं है। सपा सांसद राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) द्वारा संसद में राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आई इस महिला ने अपने बयान से सभी के होश उड़ा दिए। महिला ने सांसद राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) के साथ अपने रिश्तों को बताया और कैमरे के सामने फूट फूटकर रोने लगी। राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) को अपना पति बताने वाली महिला सुनीता (Sunita) ने बताया कि मैं उनकी पत्नी हूँ और उनका एक बच्चा है।
उनका परिवार खुद न्याय के लिए भटक रहा है। सुनीता (Sunita) ने बताया कि सांसद राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) ने उनसे 1987 में दूसरी शादी की थी। बकौल सुनीता (Sunita), आज वही सुनीता (Sunita) बोल रही है, जिसने राम जी लाल को बलात्कार और अपहरण के केस से बचाया था। उन्होंने बच्चे का नाम अभिषेक बताया। आगे बताया कि कोर्ट में भरण पोषण का केस चल रहा है और उसमें राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) ने सरेंडर कर कम्प्रोमाईज किया था और 6 लाख रूपये मुझे दिए थे। बताया कि राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) ने घर दिलवाने की बात भी कही थी, इतना कहते ही सुनीता (Sunita) रोने लगी और बताया कि मैं आज भी अपने बच्चे के साथ टूटे मकान में रह रही हूं और मेरा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है।
सुनीता (Sunita) ने बताया कि राम जी लाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) 6 साल तक मेरे साथ रहे थे। अंत में सुनीता (Sunita) ने कहा कि ऐसे ही कोई महिला किसी को अपना पति क्यों बोलेगी। उधर सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, "प्रशासन हमें छूट दे दे, हम निपट लेंगे। देख लेंगे कि हमें क्या करना है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे जो भी कहना था, वह मैं कह चुका हूं। आज राज्यसभा में मुझे बोलना था, लेकिन वहां इतना शोर हुआ कि मैं अपनी बात नहीं कह सका।" इस बयान में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 'लोकतंत्र के अनुसार आप धरना दे सकते हैं, लेकिन यह सरासर मेरे घर परिवार पर हमला था।' उन्होंने इसे एक षड्यंत्र के तहत किया गया बताया।'इस जिंदगी में तो माफी नहीं मांगूंगा'मालूम हो कि रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को कहा था कि वह राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता।
मालूम हो कि सुमन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘गद्दार’ था, जिसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। राणा सांगा या संग्राम सिंह प्रथम 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे। राणा सांगा पर की गई टिप्पणी मामले में चर्चाओं में चल रहे राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन शुक्रवार को दिल्ली से आगरा लौटे। संजय प्लेस स्थित आवास पर दोपहर में पहुंचे सुमन ने कहा कि 12 अप्रैल को करणी सेना ने फिर से प्रदर्शन का एलान किया है। प्रशासन हमें बता दे, अगर उसकी मजबूरी है तो हम अपने आप निपट लेंगे। प्रदेश में जंगलराज है और खुली गुंडई हो रही है। सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि परंपरा है कि सदन में जब किसी सदस्य का नाम लेते हैं तो उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाता है।राज्यसभा के सभापति ने बोलने के लिए मेरा नाम पुकारा लेकिन उस समय सदन बहुत अव्यवस्थित था इसलिए मैं अपनी बात नहीं रख सका। राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर सुमन ने कहा कि बहुत कुछ कह चुका हूं अब जो कहूंगा, सदन में ही कहूंगा। सांसद सुमन ने कहा कि जनतंत्र में जरूरी नहीं, आपकी बात से सभी सहमत हों, पर विरोध की अभिव्यक्ति में शालीनता बरतें। प्रदर्शन, धरना दे सकते हैं, पर हमला स्वीकार्य नहीं है। पुलिस इसे रोक सकती थी। ये वही लोग हैं जो मुख्यमंत्री न रहने के बाद अखिलेश यादव के आवास को गंगाजल से धोते हैं, जो दलितों की बारात नहीं चढ़ने देते हैं, दलित के खिलाफ हैं, पीडीए के खिलाफ हैं। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं, मैं अपने स्तर से पार्टी के लोगों से चर्चा करूंगा। पार्टी जो कहेगी वही करूंगा। वही कहूंगा।
What's Your Reaction?






