Agra News: संवेदनशील घटना को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के सभी प्रवक्ताओं की कमेटी भंग
इस निष्कासन ने आगरा की महिला साहित्यकारों के शोषण का एक काला अध्याय समाप्त कर दिया आगरा के साहित्य जगत में अब एक नई सुबह होगी। गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।...

By INA News Agra.
एक सबको ले डूबा....
आप सब के सहयोग के बिना यह संभव न था हृदय से धन्यवाद करती हूं सभी को जिन्होंने किसी न किसी रूप में सहयोग और समर्थन दिया.. इस घटना ने प्रमाणित कर दिया कि सत्य की सदा ही जीत होती है... यह बात आगरा की एक वरिष्ठ लेखिका ने कही, जब महिला शोषण मामले में संलिप्त एक प्रवक्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, उन्होंने कहा कि हृदय से धन्यवाद राष्ट्रीय लोकदल पार्टी , श्री जयंत सिंह जी का। आज चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्होंने ये साहसिक कदम उठाया और मेरी प्रार्थना को स्वीकार किया... पवन आगरी का निष्कासन इस बात का प्रमाण है कि ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं।
इस निष्कासन ने आगरा की महिला साहित्यकारों के शोषण का एक काला अध्याय समाप्त कर दिया आगरा के साहित्य जगत में अब एक नई सुबह होगी। गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मैंने जयंत सिंह जी को अपने प्रार्थना पत्र में यही लिखा था की आगरा के सभी महिला संगठन चौधरी चरण सिंह जी की पार्टी का महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के हित को ध्यान में रखकर निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है बहुत धन्यवाद आभारी रहूंगी। सत्य मेव जयते
What's Your Reaction?






