Agra News: अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ० वेद प्रकाश भारद्वाज का निधन।
डॉ० वेद प्रकाश भारद्वाज ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लम्बे समय तक अनुसन्धान क्षेत्र में सेवाएँ दीं ।
आगरा। जालमा के पूर्व निदेशक एवं अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ० वेद प्रकाश भारद्वाज का निधन दिनांक 16.09.2024 को हो गया है। आपने अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी डॉ० मधु भारद्वाज, वरिष्ठ साहित्यकार एवं निवर्तमान सहायक निदेशक (राजभाषा), जालमा, पुत्र संकल्प भारद्वाज एवं दो पुत्रियों गरिमा भारद्वाज एवं उपलब्धि भारद्वाज को छोड़ा है।
उल्लेखनीय है कि डॉ० वेद प्रकाश भारद्वाज ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लम्बे समय तक अनुसन्धान क्षेत्र में सेवाएँ दीं । कुष्ठ रोग के साथ-साथ कैंसर पर भी आपके अनेक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जरनल्स मेंbप्रकाशित हुए। आपको विदेशों में अनेक बार शोधपत्र प्रस्तुत करने हेतु आमन्त्रित किया गया। आपने वहाँ पर अपने शोध से भारत का सिर गर्व से ऊँचा कराया ।आपको संत मदर टेरेसा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी द्वारा कुष्ठ एवं कैंसर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।
आप वर्ष 1977 से लैप्रोसी पेशेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के सचिव थे एवं कुष्ठ सेवा सदन से जीवनपर्यन्त जुड़कर कुष्ठ रोगियों की सेवा में पूर्ण मनोयोग से संलग्न रहे।
अन्तिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह, ताजगंज पर दिनांक 17.09.2024 को प्रातः 9.00 बजे होगा।
What's Your Reaction?