Sambhal : सम्भल में कल्कि जन्मस्थली को लेकर बढ़ा विवाद, श्री कल्कि सेना ने एचौड़ा कंबोह के दावे को बताया भ्रामक
कुलदीप गुप्ता ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि है और कल्कि महोत्सव के नाम पर सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाया जा र
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में भगवान श्री कल्कि के जन्मस्थल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक मंशा रखने वाले लोग झूठे प्रचार के ज़रिये भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कल्कि भक्तों में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों, पुराणों और परंपराओं के अनुसार भगवान कल्कि का अवतार सम्भल में ही होगा, जो 24 कोसीय परिक्रमा में शामिल है जहाँ 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुर और 52 सराय प्रमाणिक रूप से मौजूद हैं।
कुलदीप गुप्ता ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि है और कल्कि महोत्सव के नाम पर सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से” और झूठे प्रचार के माध्यम से कल्कि धाम को एचौड़ा कंबोह में स्थापित करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है, जबकि कुछ लोग धन संग्रह और राजनीतिक स्वार्थ के लिए भ्रम फैला रहे हैं।
शनिवार को सूरजकुंड मंदिर पर श्री कल्कि सेना के कार्यकर्ताओं से पत्रकारों ने बातचीत की। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अमित पवार ने कहा कि चौबीस कोसीय परिक्रमा के भीतर स्थित प्राचीन कल्कि मंदिर और तीर्थ स्थलों की प्रमाणिकता को दरकिनार कर एचौड़ा कंबोह को कल्कि जन्मस्थली बताना एक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि हम सनातन परंपरा की प्राचीनता को कोई छीन नहीं सकता और इस झूठ का पुरजोर विरोध जारी रहेगा।
एडवोकेट नीलम वार्ष्णेय ने भी एचौड़ा कंबोह के दावे को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि सम्भल की प्राचीनता, तीर्थ, मंदिर और कूप शास्त्रीय प्रमाण हैं, जबकि एचौड़ा कंबोह आकर्षण और आडंबर के सहारे भीड़ जुटा रहा है। उन्होंने संत समाज से अपील की कि बिना प्रमाण किसी निजी स्वार्थ या लालच के कारण ऐसी टिप्पणी न की जाए, जिससे सनातन परंपरा में भ्रम पैदा हो।
सम्भल में कल्कि जन्मस्थली पर यह विवाद लगातार गहराता जा रहा है, और कल्कि सेना ने साफ कर दिया है कि वे प्राचीन प्रमाणों के आधार पर सत्य को स्थापित करने के लिए पूरी ताकत के साथ खड़े हैं।
Also Click : Special 26 देखकर लूटा सोना, दिल्ली पुलिस ने 1200 किमी पीछा कर 72 घंटों में गिरोह को दबोचा, प्लान जानकर सब हैरान
What's Your Reaction?