Sambhal News: गरीबो का दर्द समझते है ईओ चंदौसी, इस नेक पहल की हो रही चर्चा।
मेला ग्राउंड के बाहर नाले के किनारे लगी दुकानों से वसूली होगी अवैध...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। नगर पालिका परिषद चंदौसी के अधिशासी अधिकारी ने गरीबों की मदद को हाथ बढ़ाते हुए एक नेक पहल शुरू की है। उन्होंने मेला ग्राउंड के बाहर नाले के किनारे दुकान लगा रहे दुकानदारों से वसूली न करने का आदेश दिया है साथ ही वसूली करने पर कार्यवाही की बात कही है।
जनपद सम्भल की चंदौसी में गणेश मंदिर के पास स्थित मेला ग्राउंड के बाहर नाले के किनारे जो दुकाने लगी हैं उनसे नगर पालिका परिषद चंदौसी द्वारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है यदि उन दुकानदारों से कोई भी व्यक्ति वसूली करता है तो वह अवैध होगी। इस विषय में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि वहां पर कुछ ठेले, खोमचे वाले दुकानदारों ने दुकान लगा रखी हैं वह गरीबों तबके से हैं उन्हें भी अपने परिवार को देखना है वहां पर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नाले के किनारे हमने बैरिकेट्स कर दिए हैं वहां लगी दुकानों से नगर पालिका परिषद की ओर से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है यदि उनसे कोई भी वसूली की जाती है तो वह अवैध होगी।
इसे भी पढ़ें:- मिशन रोजगार- नवचयनित बोले- सीएम योगी ने हमारी कड़ी मेहनत का दिलाया फल, इसलिए वे ही हमारी पहली पसंद।
What's Your Reaction?









