Sambhal : सम्भल में फिर चला बुलडोजर, हाईवे पर अवैध फल मंडी समेत 50 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए
दरअसल, नेहरू चौक पर पिछले 30 से 40 वर्षों से अवैध रूप से फल मंडी का संचालन हो रहा था। समय के साथ यह मंडी इतनी बड़ी हो गई कि हाईवे पर यातायात प्रभावित होने लगा। आए दिन चौक पर जाम
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद में प्रशासन ने एक बार फिर बुलडोजर एक्शन चलाकर अवैध कब्जेदारों पर कड़ा प्रहार किया है। सोमवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर गुन्नौर कस्बे के नेहरू चौक पर अभियान चलाकर 50 से ज्यादा अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई।
दरअसल, नेहरू चौक पर पिछले 30 से 40 वर्षों से अवैध रूप से फल मंडी का संचालन हो रहा था। समय के साथ यह मंडी इतनी बड़ी हो गई कि हाईवे पर यातायात प्रभावित होने लगा। आए दिन चौक पर जाम की स्थिति बन जाती थी, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा चौक पर स्थित होटल, ढाबों और दुकानों ने भी फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर रखा था। इस कारण पैदल राहगीरों और वाहनों की आवाजाही में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही थी। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। एसडीएम गुन्नौर डॉ. वंदना मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।
वंदना मिश्रा, एसडीएम गुन्नौर
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हाईवे पर बुलडोजर चलाया गया। पहले अवैध फल मंडी को हटाया गया, उसके बाद होटल, ढाबों और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को भी जमींदोज कर दिया गया। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से चली आ रही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई दोबारा कब्जा करने की कोशिश करेगा तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां आमजन को राहत मिली है, वहीं अतिक्रमणकारियों में खौफ का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दशकों से चली आ रही इस समस्या से आखिरकार छुटकारा मिला है। बहरहाल, सम्भल में हाईवे पर प्रशासन का यह बुलडोजर एक्शन सुर्खियों में आ गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
Also Click : Mussoorie : भावुक विदाई के साथ गणेश महोत्सव का समापन, श्रद्धालुओं ने भीगी पलकों से दी बप्पा को विदा
What's Your Reaction?