Sambhal : वैश्य एकता मंच की बैठक में लिए गए अहम फैसले

बैठक के दौरान सभी सदस्यों के विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें सबसे पहले मंच के लेटर पैड को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा आगा

Sep 6, 2025 - 19:29
 0  90
Sambhal : वैश्य एकता मंच की बैठक में लिए गए अहम फैसले
वैश्य एकता मंच की बैठक में लिए गए अहम फैसले

Report : उवैस दानिश, सम्भल

वैश्य एकता मंच की ओर से शुक्रवार को मंच के उपाध्यक्ष अवधेश वार्ष्णेय के निवास स्थान पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज को संगठित और मजबूत करने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान सभी सदस्यों के विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें सबसे पहले मंच के लेटर पैड को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा आगामी नवरात्रों में विभिन्न चौराहों पर फ्लेक्सी होल्डिंग लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। मंच को पंजीकृत कराने का निर्णय लिया गया ताकि भविष्य में समाज के हित में योजनाओं को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही, वैश्य समाज का संपूर्ण विवरण एकत्रित करने के लिए एक रसीद बुक का प्रारूप तैयार करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि वैश्य समाज के हित के लिए भविष्य में कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और मंच को सशक्त रूप से संचालित करने के लिए नियमों का निर्माण किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र गुप्ता, अजय कुमार सर्राफ, आकाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल (प्लाईवुड), सचिन गुप्ता, संजय गुप्ता, अवधेश वार्ष्णेय, राजुल गुप्ता, पुलकित गुप्ता, अमित कुमार, अजय गुप्ता, अक्षित अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का समापन समाज की एकजुटता और प्रगति के संकल्प के साथ किया गया।

Also Click : Uttrakhand : कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों का किया मुकदमा, दर्ज होगी जांच

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow