Sambhal: UGC के कथित ‘काले कानून’ के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन, PM के नाम सौंपा ज्ञापन, आत्महत्या की चेतावनी। 

सम्भल में सीनियर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले UGC में प्रस्तावित बदलावों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने काली

Jan 27, 2026 - 18:31
 0  39
Sambhal: UGC के कथित ‘काले कानून’ के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन, PM के नाम सौंपा ज्ञापन, आत्महत्या की चेतावनी। 
Chemist Association protests against UGC's alleged 'black law', submits memorandum to PM, threatens suicide.

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल में सीनियर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले UGC में प्रस्तावित बदलावों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर सराय तरीन से लेकर SDM कोर्ट तक भ्रमण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

एसोसिएशन के जिला महासचिव नवनीत कुमार शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाया गया नया UGC कानून बच्चों के भविष्य के लिए घातक है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कानून के तहत किसी भी छात्र पर झूठी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, जिससे छात्र को कॉलेज से निष्कासित किया जा सकता है और उस पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। जबकि झूठी शिकायत करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इतना ही नहीं, अगर कॉलेज ने कार्रवाई नहीं की तो उसकी मान्यता रद्द करने का भी प्रावधान बताया गया है। कानून वापस न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। वहीं, जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि इस कानून से सभी वर्गों के बच्चों में भय का माहौल बन गया है।

बच्चों को डर है कि किसी भी तरह का आरोप लगाकर उनकी पढ़ाई बाधित की जा सकती है। इससे न सिर्फ बच्चों का भविष्य, बल्कि देश का भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने मांग की कि इस कानून को या तो पूरी तरह रद्द किया जाए या इसमें आवश्यक संशोधन किया जाए। प्रदर्शन सराय तरीन से शुरू होकर हयातनगर, चौधरी सराय, मेन बाजार, शंकर कॉलेज चौराहा, तहसील होते हुए SDM कोर्ट तक पहुंचा, जहां ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे बाजार बंद करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं। सीनियर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि शिक्षा के अधिकार को समान और निष्पक्ष बनाए रखा जाए, ताकि किसी भी छात्र के भविष्य के साथ अन्याय न हो।

Also Read- Sambhal: UGC पर ज़िया उर रहमान बर्क का स्पष्टीकरण, बोले जनहित में समर्थन, लोकतंत्र के खिलाफ होगा तो विरोध।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।