फतेहपुर बवाल पर सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान, पुलिस कार्यवाही पर उठाए सवाल।
Sambhal: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने फतेहपुर में हुए बवाल को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही पर गंभीर सवाल....
उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने फतेहपुर में हुए बवाल को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि फतेहपुर की घटना में जिन लोगों ने खुलेआम कानून हाथ में लिया, उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष का नाम रिपोर्ट में तक शामिल नहीं किया गया, जबकि कई लोग सीसीटीवी फुटेज और मीडिया कैमरों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। उन फुटेज में कुछ लोग अधिकारियों को धमकाते और हड़काते भी नजर आ रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस घटना को सम्भल हिंसा से जोड़ते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि सम्भल में जिस समय हिंसा हुई थी, उस वक्त वे हजारों किलोमीटर दूर थे, फिर भी घटना में उनका नाम सामने लाया गया। सांसद ने सवाल उठाया कि जब फतेहपुर की घटना में सबूत मौजूद हैं, तब वहां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने इसे प्रशासन का दोहरा रवैया करार दिया। उन्होंने धार्मिक आधार पर धर्मस्थलों पर हो रहे हमलों को भी गंभीर चिंता का विषय बताया। सांसद का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति करने की बजाय कानून के दायरे में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि फतेहपुर हिंसा में शामिल सभी आरोपियों की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। बर्क ने दो टूक कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और किसी भी व्यक्ति या पार्टी विशेष को बचाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
Also Read- कपिल सिंघल पर गिरफ्तारी की तलवार, न्यायालय ने जारी किया धारा 84 बीएनएसएस का आदेश।
What's Your Reaction?