Sambhal: DM की अध्यक्षता में हुई IGRS पोर्टल समीक्षा बैठक

DM ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि डिफाल्टर रहने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही संज्ञान में लायी जाए। जिन अधिकारियों के असंतुष्ट प्रकरण हैं वह शिकायतकर्ताओं से शीघ्र ही वार्ता करें कि वह क्यों असंतुष्ट हैं ताकि समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संद....

Jan 17, 2025 - 00:27
 0  25
Sambhal: DM की अध्यक्षता में हुई IGRS पोर्टल समीक्षा बैठक

By INA News Sambhal.

Report: उवैस दानिश, सम्भल

गुरुवार को बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में DM डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में IGRS पोर्टल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपर DM वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा द्वारा IGRS में प्रदेश में रैंकिंग, लंबित संदर्भ, सी श्रेणी, डिफाल्टर, शिकायतकर्ता के संतुष्ट एवं असंतुष्ट पर अधिकारी वार फीडबैक स्थिति पर चर्चा की गयी। DM ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि डिफाल्टर रहने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही संज्ञान में लायी जाए। जिन अधिकारियों के असंतुष्ट प्रकरण हैं वह शिकायतकर्ताओं से शीघ्र ही वार्ता करें कि वह क्यों असंतुष्ट हैं ताकि समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भों पर भी चर्चा की गई DM ने असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं से संबंधित एक प्रारूप को भी तैयार करने के लिए निर्देशित किया। DM ने कहा कि शीघ्र ही एक कंट्रोल रूम IGRS के लिए तैयार किया जाएगा जिसमें टोल फ्री नंबर भी रहेगा ताकि IGRS से संबंधित शिकायतकर्ताओं से संबंधित अधिकारी वार्ता करेंगे ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके स्पेशल क्लोज को लेकर भी चर्चा की गई। DM ने असंतुष्ट डिफाल्टर एवं सी श्रेणी का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर भी चर्चा की गई एवं उसकी प्रगति बढ़ाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया तथा घरौनी वितरण कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।DM ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि IGRS पर विशेष फोकस किया जाए तथा सही आख्या अपलोड की जाए। इस अवसर पर अपर DM वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक, उप DM गुन्नौर आनंद कटारिया, उप DM चंदौसी निधि पटेल, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, एस ओ सी चकबंदी मातवर सिंह एवं समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow