Sitapur : उप सचिव की अध्यक्षता में बैठक कर राजा महमूदाबाद की सम्पत्तियों का संयुक्त सर्वे कराने के पर किया गया विचार विमर्श
डीएम के साथ बैठक कर शत्रु सम्पत्तियों पर अवैध काबिज व्यक्तियों से मुक्त कराने, शत्रु सम्पत्तियों का सीमॉकन कराने तथा राजा महमूदाबाद की सम्पत्तियों का सं
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर : सोमवार को कलेक्ट्रेट, सीतापुर में उप सचिव, शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय, लखनऊ के साथ जनपद में अवस्थापित शत्रु सम्पत्तियों के कुशल प्रबन्धन के सम्बन्ध में डीएम के साथ बैठक कर शत्रु सम्पत्तियों पर अवैध काबिज व्यक्तियों से मुक्त कराने, शत्रु सम्पत्तियों का सीमॉकन कराने तथा राजा महमूदाबाद की सम्पत्तियों का संयुक्त सर्वे कराने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) कार्यालय अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति लखनऊ की विधि परामर्शी, तहसीलदार महमूदाबाद, उप निबन्धक सदर, आदि उपस्थित रहे।
Also Click : Sitapur : एसडीएम को पत्र देकर आबादी की भूमि पर खाद्यान्न गोदाम का निर्माण कराने की मांग
What's Your Reaction?