Sitapur : एसडीएम को पत्र देकर आबादी की भूमि पर खाद्यान्न गोदाम का निर्माण कराने की मांग

जबकि ग्रामीणों का कहना है जिस जगह का चयन किया गया है, वह काफी कम है, जबकि आबादी की भूमि गाटा संख्या 978 खाली पड़ी है और उक्त भूमि मुख्य मार्ग पर स्थित है

Jul 21, 2025 - 23:24
 0  47
Sitapur : एसडीएम को पत्र देकर आबादी की भूमि पर खाद्यान्न गोदाम का निर्माण कराने की मांग
एसडीएम को पत्र देकर आबादी की भूमि पर खाद्यान्न गोदाम का निर्माण कराने की मांग

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर

लहरपुर- सीतापुर : विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीरकपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर आबादी भूमि गाटा संख्या 978 पर खाद्यान्न वितरण गोदाम के निर्माण कराये जाने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरकपुर ग्राम के ऋषि राज, श्रवण कुमार, शिव कुमार, राकेश कुमार ने सोमवार को एसडीएम आकांक्षा गौतम को पत्र देकर मांग की है कि, उनकी ग्राम पंचायत पीरकपुर में खाद्यान्न वितरण हेतु, खाद्यान्न गोदाम का निर्माण होना है, गोदाम निर्माण के लिए क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा पंचायत घर में जगह का चयन किया गया है।

जबकि ग्रामीणों का कहना है जिस जगह का चयन किया गया है, वह काफी कम है, जबकि आबादी की भूमि गाटा संख्या 978 खाली पड़ी है और उक्त भूमि मुख्य मार्ग पर स्थित है वहां पर खाद्यान्न से लदे वाहन आसानी से पहुंच सकेंगे, इसलिए जनहित में गाटा संख्या 978 पर खाद्यान्न गोदाम का निर्माण कराया जाए।

Also Click : Deoband : फर्जी बैनामा कराने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow