Sitapur : पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई संपन्न, टैक्सी स्टैंड एवं पार्किंग शुल्क उपविधि नियमावली पर बनीं सहमति
बैठक में उपस्थित सभासदों ने बढ़े हुए गृहकर,जलकर, आदि ईओ प्रेम शंकर गुप्ता,चैयरमैन बेबी गुप्ता के समक्ष समस्याएं रखीं । बैठक में गृहकर पर लगे ब्याज/सरचार्ज को
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
खैराबाद सीतापुर : नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सड़क, नाली निर्माण, प्रकाश,साफ सफाई व्यवस्था अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ विकास कार्यों के लिए बैठक की गई। नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक नगर पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित तिथि व समय के अनुसार अपराह्न तीन बजे हुई।
बैठक में उपस्थित सभासदों ने बढ़े हुए गृहकर,जलकर, आदि ईओ प्रेम शंकर गुप्ता,चैयरमैन बेबी गुप्ता के समक्ष समस्याएं रखीं । बैठक में गृहकर पर लगे ब्याज/सरचार्ज को सभी की सर्व सम्मति से माफ करने का निर्णय लिया गया । वहीं अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने सभासदों से कहा कि अपने अपने वार्डों में आ रही समस्याओं की जानकारी दीजिए और विचार विमर्श करके विधिक तरीके से उन समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाएगा । और नई नियमावली के अनुसार टैक्स व्यवस्था लागू है उसमें सभी लोग सहयोग करें।जिसमें टैक्सी स्टैंड एवं पार्किंग शुल्क, विज्ञापन शुल्क व उपविधि सर्वसम्मति से पारित हुआ। वहीं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने सभासदों को आश्वास्त किया कि नगर में कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी । वहीं नगर की आधारभूत संरचना, सड़क नाली, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी,साफ-सफाई एवं रोजगार सृजन हेतु चर्चा की गई है। जिससे नगर में चौमुखी विकास सम्भव हो सके,। अध्यक्षा ने नगर विकास में सहयोग हेतु सभासदों का आभार प्रकट किया गया एवं तत्पश्चात सधन्यवाद बोर्ड की बैठक समाप्त हुई। बोर्ड बैठक में सभासद विष्णु कुमार, हबीब, मुन्नी, युसुफ खाॅ, उमेश, शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो मुर्सलीन, मोमिना, जफरयाब बेग, शकील अहमद, मो0 नसीम खाॅ, मो जावेद, सऊद अहमद, कविता, साबिर अली, हसीन अहमद, राशदुन निशां, शायरून निशां, नासरा बानों, रोशन जहाॅ, महरून निशा मनोज राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं नदीम बाबू उपस्थित रहें।
Also Click : Lucknow Accident : हरदोई-लखनऊ रोड पर रोडवेज बस पलटने से पांच की मौत, कई यात्री घायल
What's Your Reaction?