Sitapur : मरकज़ी कमेटी की क़ियादत में शानदार कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
शहर के म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में आज मरकज़ी कमेटी की क़ियादत में अंजुमन मोहिब्बाने रसूल की ओर से एक भव्य प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस मौके पर अंजुमन के
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर शहर के म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में आज मरकज़ी कमेटी की क़ियादत में अंजुमन मोहिब्बाने रसूल की ओर से एक भव्य प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस मौके पर अंजुमन के सदर मो तारिक, सेक्रेटरी मो० आदिल, सरपरस्त वकील अहमद सहित बड़ी संख्या में मिंबरान व मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मरकज़ी कमेटी के सेक्रेटरी नूरुल हक़ ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को विशेष कोर्स उपलब्ध कराए। साथ ही प्रिंसिपल साहब द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की नसीहत दी और कहा कि शिक्षा ही इंसान को तरक्की की राह पर ले जाती है। वक्ताओं ने मरकज़ी कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं।प्रोग्राम के दौरान छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में दुआओं के साथ सभा का समापन किया गया।
Also Click : Lucknow Accident : हरदोई-लखनऊ रोड पर रोडवेज बस पलटने से पांच की मौत, कई यात्री घायल
What's Your Reaction?