Sambhal : सम्भल में गैंगरेप का आरोप निकला झूठा, महिला ही भेजी गई जेल
गांव पतरिया निवासी मंजू ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पांच सितंबर को वह दवाई लेने गुन्नौर गई थी। लौटते समय गुन्नौर चौराहे पर गांव के ही औतारी, कर्रू और सो

Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल : जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला बड़ा मोड़ ले चुका है। गांव पतरिया निवासी एक महिला ने तीन युवकों पर कार में जबरन बैठाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और गंभीरता से जांच शुरू की, लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।
गांव पतरिया निवासी मंजू ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पांच सितंबर को वह दवाई लेने गुन्नौर गई थी। लौटते समय गुन्नौर चौराहे पर गांव के ही औतारी, कर्रू और सोमवीर ने उसे जबरन कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में छोड़कर फरार हो गए। इस आरोप के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मगर कोई सबूत हाथ नहीं लगा। जांच में खुलासा हुआ कि मंजू का गांव के ही सोमवीर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब दो महीने पहले दोनों साथ में नोएडा में छिपकर रह रहे थे।4 सितंबर को दोनों को नोएडा में पकड़ लिया गया और आपस में फैसला भी हो गया। मंजू अपने पति और बच्चों के पास रहने की बात कहकर ग्राम पतरिया घर लौट आई। इसके बाद उसने पांच लाख रुपये की मांग की। जब रकम नहीं दी गई, तो मंजू ने तीनों युवकों को झूठे गैंगरेप केस में फंसाने की धमकी दी और पांच सितंबर को थाने में गैंगरेप की तहरीर दे दी। पुलिस की गहन जांच में आरोप झूठे साबित हुए। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 298/25, 308(2)/308(6) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मामले की जांच में यह साफ हो गया कि गैंगरेप का आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जबकि ग्रामीणों में भी इस खुलासे के बाद काफी चर्चा है।
बाइट - अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी
What's Your Reaction?






