Sitapur : सरायन नदी में डूबे 17 वर्षीय किशोर को डूबने से बचाया, 2 बटालियन पी ए सी व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर 22 घंटे बाद रेस्क्यू नदी से किया बरामद
दूसरे दिन सुबह रामकोट पुलिस तहसीलदार सदर अतुल सिंह,एसडीआरएफ की टीम ,दो बटालियन पीएससी प्रभारी प्लाटून कमांडर जयवीर सिंह ने अपने टीम ,के मुख्य आर
रामकोट- सीतापुर : थाना क्षेत्र के गद्दीपुर मजरा दारानगर में सरायन नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों ने बताया संदीप 17 पुत्र मोती लाल शनिवार को दोपहर के समय करीब 1 बजे सराय नदी की तरफ भैंस चराने के लिए गया था,पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में बह कर डूब गया। परिजनों ने घटना की सूचना रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पटेल को दी, और सूचना पर तुरन्त दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कुछ समय बाद राजस्व विभाग की नायब तहसीलदार वसुंधरा त्रिपाठी,क्षेत्रीय लेखपाल विकास सिंह चौहान ने भी पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से किशोर की तलाश शुरू की, देर शाम तक लड़के का शव बरामद नहीं हो सका।
दूसरे दिन सुबह रामकोट पुलिस तहसीलदार सदर अतुल सिंह,एसडीआरएफ की टीम ,दो बटालियन पीएससी प्रभारी प्लाटून कमांडर जयवीर सिंह ने अपने टीम ,के मुख्य आरक्षी अजमत जलील खां,राजकुमार, यदुवीर सिंह ,विजय किसन, मोहम्मद आमिर ,शैलेंद्र कुमार, प्रवेश चंद्र ,पवन पाठक के साथ मौके पहुंच कर स्टीमर से व गोताखोरों की मदद से काफी तलाश करने पर 22 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से गद्दीपुर गांव के पूरब कुछ दूरी पर नदी में संदीप का शव बरामद हो पाया। दारानगर प्रधान प्रतिनिधि विशुनू भी अधिकारियों व परिजनों की बराबर मदद में लगे रहे। शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ो महिलाओं पुरुषों का जमावड़ा लग गया,पूरे गांव में मातम छा गया,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था,मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
What's Your Reaction?