Sitapur : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक गायब, बच्चे उपस्थित
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय आमखेड़ा में सुबह आठ बजे बच्चे स्कूल के गेट पर खड़े मिले। बच्चों ने बताया कि खाना बनाने वाली आंटी स्कूल का गेट खोल दे
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
खैराबाद/सीतापुर। जनपद सीतापुर के शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य और बीएसए से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। विकास खंड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुन नगर के गांव मुबारकपुर और आमखेड़ा के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय आमखेड़ा में सुबह आठ बजे बच्चे स्कूल के गेट पर खड़े मिले। बच्चों ने बताया कि खाना बनाने वाली आंटी स्कूल का गेट खोल देती है, लेकिन आज वह भी नहीं आई। हम मैम के आने का इंतजार कर रहे थे। दूसरा मामला ग्राम पंचायत विशुन नगर के गांव मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सुबह आठ बजकर दस मिनट तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा। बच्चे स्कूल के प्रांगण में खेलते नजर आए। पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सर या मैम नहीं आए। हम उनका इंतजार कर रहे हैं। बीईओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोषी शिक्षकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
Also Click : Sambhal : एक दिन की डीएम की महत्वपूर्ण बैठक, सड़कों की गुणवत्ता सुधार और बाल विवाह रोकथाम पर जोर
What's Your Reaction?