Sitapur : बृह्मा कुमारी विश्वविद्यालय की बहनो ने दिया नशा मुक्ति संदेश  

भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आरजेजे एजुकेशन पॉइंट वीरमपुर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बच्चों को प्रोजेक्टर के जरिए नशे के सेव

Sep 25, 2025 - 21:56
 0  28
Sitapur : बृह्मा कुमारी विश्वविद्यालय की बहनो ने दिया नशा मुक्ति संदेश  
बृह्मा कुमारी विश्वविद्यालय की बहनो ने दिया नशा मुक्ति संदेश

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

मछरेहटा/सीतापुर। भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आरजेजे एजुकेशन पॉइंट वीरमपुर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बच्चों को प्रोजेक्टर के जरिए नशे के सेवन से खुद को और अपनों को दूर रखने की जानकारी दी गई। ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय मिश्रिख से आईं बहनों ने नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे।

इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने भी नशे से मुक्ति पर अपनी राय व्यक्त की। विद्यालय परिवार की ओर से व्यवस्थापक रूपेश प्रिंस ने आए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन नशे को समाज से दूर करने की शपथ के साथ हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक जगदीश जयसवाल, प्रबंधक कुलदीप जयसवाल, प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल, उपप्रधानाचार्या अरुणिमा श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे शपथ समारोह में शामिल हुए।

Also Click : Sambhal : एक दिन की डीएम की महत्वपूर्ण बैठक, सड़कों की गुणवत्ता सुधार और बाल विवाह रोकथाम पर जोर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow