Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी ने बिजली विभाग की बैठक में निर्बाध आपूर्ति और चोरी पर सख्ती के निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि बिजली बिल और आपूर्ति से जुड़ी उपभोक्ताओं की शिकायतों का जल्दी और अच्छी तरह निपटारा किया जाए। साथ ही वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को प्रभा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले में जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली बिल और आपूर्ति से जुड़ी उपभोक्ताओं की शिकायतों का जल्दी और अच्छी तरह निपटारा किया जाए। साथ ही वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया।
विद्युत चोरी के मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस, मजिस्ट्रेट और विद्युत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें बनाकर अचानक जांच की जाए। चोरी में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिले में स्थापित कंट्रोल रूम को प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को जरूरी जानकारी मिल सके और उनकी शिकायतों का अच्छा निस्तारण हो। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को तय समय में ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्ण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Rae Bareli : फैमिली आईडी योजना में 2 साल के बच्चे को मुखिया बनाने का मामला, मुख्य विकास अधिकारी ने जांच का आदेश दिया
What's Your Reaction?