Sitapur : सीतापुर में अरीशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने यूथ मेला आयोजित किया

मुख्य अतिथि सागर गुप्ता ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाते हैं और युवाओं को सकारात्मक

Dec 17, 2025 - 21:59
 0  13
Sitapur : सीतापुर में अरीशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने यूथ मेला आयोजित किया
Sitapur : सीतापुर में अरीशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने यूथ मेला आयोजित किया

सीतापुर। विकास खंड ऐलिया के गांव सहादत नगर में अरीशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने यूथ मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्साह और धूमधाम रही। मुख्य अतिथि सागर गुप्ता (प्रदेश मंत्री, उद्योग व्यापार संगठन उत्तर प्रदेश) रहे। यस फाउंडेशन से जीशान और अभिषेक भी शामिल हुए। संस्था ने विभिन्न गतिविधियों से समुदाय में जागरूकता फैलाई। अपने सामाजिक, शैक्षिक और जनकल्याण कार्यों को प्रदर्शनी के जरिए दिखाया।

प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों पर भाषण, गीत और नाटक पेश किए, जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। मुख्य अतिथि सागर गुप्ता ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं।

यस फाउंडेशन के संस्थापक जीशान ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। अगर वे संगठित होकर काम करें तो समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सलमान सीतापुरी रहे, जिनके प्रेरणादायक गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के स्वयंसेवक खुर्शीद ने कार्यक्रम का संचालन किया।इसमें विजय लक्ष्मी, उत्तर प्रदेश प्राइवेट विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी, ऐलिया ब्लॉक अध्यक्ष हाकिम चंद वर्मा, श्याम कुमार उर्फ श्यामू भैया, भूपराम धर्मेश्वर प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधक कौशल किशोर वर्मा, ग्राम प्रधान मकबूल अहमद, पुनीत वर्मा, कश्फी रियाज, कमरुज्जमा, सोनू सिंह, अंकुर पाण्डेय, अवनीश दीक्षित, फरजाना बेगम, पूजा गुप्ता, आफताब आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।

सलमान सीतापुरी ने अपने पूर्व गुरुओं को स्मृति चिन्ह और पट्टिका देकर सम्मानित किया। अंत में संस्था प्रमुख मुख्तार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और धन्यवाद दिया।

Also Click : Hathras : हाथरस में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में चोरी, लूट और अतिक्रमण जैसी समस्याएं उठीं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow