Sitapur : बारिश से गिरी कच्ची दीवार- मलबे में दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत, भाई घायल, नौ बकरियों की भी मौत
गांव निवासी शराफत (25) वर्ष और शाबान (20) वर्ष अपने घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। लगातार हो रही बारिश के कारण छप्पर के सहारे बनी कच्ची
रिपोर्ट : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर में लगातार हो रही तेज बारिश ने एक और दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के टीकर बहादुरपुर गांव के नेमपुर मजरे में देर रात कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में छप्पर के नीचे बंधी नौ बकरियों की भी मलबे में दबकर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी शराफत (25) वर्ष और शाबान (20) वर्ष अपने घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। लगातार हो रही बारिश के कारण छप्पर के सहारे बनी कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। दीवार के साथ छप्पर भी गिर गया, जिससे दोनों युवक और उनके पास बंधी 9 बकरियां मलबे के नीचे दब गईं।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया और दोनों भाइयों को बाहर निकाला। इस दौरान नौ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल शराफत और शाबान को तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शराफत को मृत घोषित कर दिया। शाबान का इलाज जारी है।
हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बारिश से लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।
Also Click : Sambhal : संभल में भी गंगा का रूप हो रहा विकराल, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
What's Your Reaction?









