Sitapur News: पूर्ति निरीक्षक मिश्रित द्वारा कांटो का कराया गया प्रमाणीकरण

विक्रेताओं को लिंकवेल कम्पनी के माध्यम  से प्राप्त कांटा को पुनः प्रमाणीकरण के लिए उचित दर विक्रेताओं को आपूर्ति कार्यालय में बुलाकर कांटो के प्रमाणीकरण का कार्य कराया। ता...

Apr 28, 2025 - 23:20
 0  53
Sitapur News: पूर्ति निरीक्षक मिश्रित द्वारा कांटो का कराया गया प्रमाणीकरण

Report: संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur।।

By INA News Sitapur.

मिश्रित- सीतापुर: आए दिन कोटेदारों द्वारा की घटतौली को लेकर आज पूर्ति निरीक्षक नितेश कुमार मिश्रा ने मिश्रित क्षेत्र अंतर्गत मिश्रित, मछरेहटा, गोंदलामाऊ व पिसांवा के उचित दर विक्रेताओं को लिंकवेल कम्पनी के माध्यम  से प्राप्त कांटा को पुनः प्रमाणीकरण के लिए उचित दर विक्रेताओं को आपूर्ति कार्यालय में बुलाकर कांटो के प्रमाणीकरण का कार्य कराया। ताकि आम जनता को विश्वास हो सके कि कोटेदार घटतौली नही करते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow