Sitapur : लहरपुर में अज्ञात जंगली जानवर के पैरों के निशान मिलने से दहशत
सूचना मिलते ही वन दरोगा राजकुमार वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पैरों के निशानों की जांच की। जांच में जानवर की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। फिर भी टीम ने
लहरपुर-सीतापुर। क्षेत्र में अज्ञात जंगली जानवर के पैरों के निशान देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एक किसान रतनेश तिवारी अपने खेतों की देखभाल करने गए थे। तहसील के पीछे स्थित गेहूं के खेत और बाग में उन्हें स्पष्ट पैरों के निशान दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे किसानों ने निशानों को देखकर किसी हिंसक जानवर की मौजूदगी का अनुमान लगाया और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन दरोगा राजकुमार वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पैरों के निशानों की जांच की। जांच में जानवर की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। फिर भी टीम ने किसानों को सतर्क रहने और समूह में खेतों पर जाने की सलाह दी। इसी तरह की एक अन्य सूचना सुलतानपुर हरिप्रसाद गांव के किसान राहुल मिश्रा के खेतों से मिली। वहां भी पैरों के निशान दिखाई दिए। वन विभाग की टीम ने देर शाम मौके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को जागरूक रहने को कहा। वन दरोगा राजकुमार वर्मा ने बताया कि पैरों के निशानों को विशेषज्ञों को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?









