Sitapur : सीतापुर में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान जारी, लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने जिले के सिधौली और हरगांव रोड पर पेट्रोल पंपों पर जांच की। बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों को रोका गया और नियमों की
सीतापुर। परिवहन विभाग ने परिवहन आयुक्त किंजल सिंह और जिलाधिकारी राजगणपति आर के निर्देश पर नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया। अभियान का मकसद सड़क हादसों को कम करना और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने जिले के सिधौली और हरगांव रोड पर पेट्रोल पंपों पर जांच की। बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों को रोका गया और नियमों की जानकारी देकर हेलमेट के फायदे बताए गए। सुनिश्चित किया गया कि बिना हेलमेट वालों को ईंधन न मिले।
एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि एक दिन में 66 दोपहिया चालकों के चालान किए गए और 175 से अधिक को जागरूक किया गया। अब तक कुल 165 चालान हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हेलमेट सिर्फ कानूनी जरूरत नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा है। हादसों में सिर की चोट मौत का बड़ा कारण बनती है। यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है। अभियान में कार्रवाई के साथ जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?









