Sitapur News: कूड़ा प्रबंधन केन्द्र की इमारत पर गांव की महिला ने जमाया अपना कब्जा

ग्राम पंचायत के सभी मजरो में गंदगी की भरमार बनी हुई है। आपको बता दें कि इस कूड़ा प्रबंधन केंद्र का लाभ अन्य ग्रामीणो को तो नही मिल रहा है। परन्तु गांव जसरथपुर की  एक म...

Feb 8, 2025 - 23:52
 0  29
Sitapur News: कूड़ा प्रबंधन केन्द्र की इमारत पर गांव की महिला ने जमाया अपना कब्जा

By INA News Sitapur.

Report: संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

मिश्रित- सीतापुर:  विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर में ग्राम पंचायत के सभी मजरों का कूड़ा एकत्रित  करने के लिए ग्राम जसरथपुर में निर्मित कराया गया अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन केंद्र पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है।

बावजूद इसके ग्रामीणों को इस कूड़ा प्रबंधन केंद्र का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। अभी तक जिम्मेदारों द्वारा घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों को नहीं खरीदा जा सका है।

Also Read: Deoband News: जो सनातन का झंडा हाथ में लेकर चलेगा वही सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा- आचार्य प्रमोद कृष्णम

जिससे ग्राम पंचायत के सभी मजरो में गंदगी की भरमार बनी हुई है। आपको बता दें कि इस कूड़ा प्रबंधन केंद्र का लाभ अन्य ग्रामीणो को तो नही मिल रहा है। परन्तु गांव जसरथपुर की  एक महिला ने इस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन केन्द्र की इमांरत में परिवार के साथ स्थाई  रूप से अपना कब्जा जमां लिया है।

जब उससे बात की गई तो उसने यह बताया है कि हमारे पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है। ग्राम प्रधान हमारा सरकारी आवास निर्मित नही करा रहे है। जिससे हम अपने परिवार के साथ इस कूड़ा प्रबंधन केंद्र की इमांरत में रह रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow