Deoband News: जो सनातन का झंडा हाथ में लेकर चलेगा वही सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा- आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस की हार पर आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल गांधी हैं कांग्रेस का कुछ हो नहीं सकता और और राहुल को कांग्रेस से कोई हटा ...

Feb 8, 2025 - 23:49
 0  18
Deoband News: जो सनातन का झंडा हाथ में लेकर चलेगा वही सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा- आचार्य प्रमोद कृष्णम

By INA News Deoband.

देवबंद: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) कृष्णम ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी और कांग्रेस पार्टी की हार पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने दो टूक कहा की यह सनातन का दौर है, जो सनातन का झंडा हाथ में लेकर चलेगा वही सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा। देवबंद में शनिवार को भाजपा नेता प्रमोद त्यागी के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) कृष्णम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कुछ दिनों से सनातन के विरोधियों के पास चले गए थे। जो वामपंथियों और उसकी विचारधारा पर चल रहे थे।

सनातन को मिटाना चाहते थे और सनातन को गाली देते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है, जनता ने जो फैसला किया है उसका सभी को सम्मान करना चाहिए।

Also Read: Deoband News: किंडर गार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों ने मचाया धमाल

कांग्रेस की हार पर आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल गांधी हैं कांग्रेस का कुछ हो नहीं सकता और और राहुल को कांग्रेस से कोई हटा नहीं सकता। कहा कि यह जीत पीएम मोदी की जीत है आज भी मोदी का जादू लोगों के दिल दिमाग पर चढ़ा हुआ है। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अंगूर खट्टे हैं कि मिसाल पर अब राहुल गांधी कहेंगे कि ईवीएम खराब है।

उनके हक में फैसला होता है तो कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र जिंदा है हक में फैसला न हो तो कहते हैं लोकतंत्र मर गया। यह हर दिन लोकतंत्र को मारते और जिंदा करते हैं। उन्होंने राहुल से सवाल किया कि वे बताएं कि लोकतंत्र जिंदा हैं या मर गया। अगर मर गया तो संसद में क्यों बैठे हो। राहुल ने रिजल्ट से पूर्व चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow