Sitapur News: सामुदायिक शौंचालय की छत से निकली हाई टेंसन विद्युत लाइन नही हटा रहे जिम्मेदार अधिकारी
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक सामुदायिक शौचालय की छत के ऊपर से विद्युत लाइन नहीं हटाई गई है। जिससे शौचालय संचालित करने में काफी समस्या ...

By INA News Sitapur.
Report: संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
मिश्रित- सीतापुर: ग्राम पंचायत जसरथपुर में निर्मित कराया गया सामुदायिक शौंचालय ग्रामीणों के लिए सिर्फ सफेद हाथी ही साबित हो रहा है। इस शौचालय में कोई केयर टेकर न होने के कारण हमेशा ताला बंद रहता है। सबसे बड़ी बात यह है। कि सामुदायिक शौचालय की छत के ऊपर से 11000 विद्युत लाइन निकली है। जिससे इसके ऊपर पानी की टंकी आदि रखना संभव नहीं हो रहा है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान रामपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया है। कि कई बार विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर 11000 विद्युत लाइन हटाने का अनुरोध किया जा चुका है। परंतु विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं।
Also Read: Sitapur News: कूड़ा प्रबंधन केन्द्र की इमारत पर गांव की महिला ने जमाया अपना कब्जा
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक सामुदायिक शौचालय की छत के ऊपर से विद्युत लाइन नहीं हटाई गई है। जिससे शौचालय संचालित करने में काफी समस्या आ रही है। अभी चंद दिनों में होली परिक्रमा मेला आने वाला है।
यहां तक सैकड़ो परिक्रमार्थी रुकते हैं। यह सामुदायिक शौचालय न संचालित होने से इन परिक्रमार्थियों को खुले में शौंच जाना पड़ सकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए सामुदायिक शौचालय की छत से 11 000 विद्युत लाइन शीघ्र हटवाए जाने की मांग की हैं।
What's Your Reaction?






