Sitapur News: समूह की महिला मृतक हो जाने के बाद भी ब्लाक की दुकान का नही हो रहा आवंटन

उसके विपरीत होटल का संचालन हो रहा है। मजेदार बात यह है। कि सुधा और रीना पांडेय का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है फिर भी इस शोरूम का न तो अन्य किसी के नाम आ...

Feb 8, 2025 - 23:59
 0  28
Sitapur News: समूह की महिला मृतक हो जाने के बाद भी ब्लाक की दुकान का नही हो रहा आवंटन

By INA News Sitapur.

Report: संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

मिश्रित- सीतापुर: ब्लाक गेट पर एसजीवाई अवस्थाना से उत्पादित वस्तुओं के बिक्री हेतु लाखों रुपए की लागत से वर्ष 2004 में निर्मित कराया गया शोरूम ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी की भ्रष्ट कार्य शैली के चलते खुले आम होटल का संचालन चलाया जा रहा है। जब कि ब्लाक गेट पर ही नियम विपरीत कार्य हो रहा हैं। तो यहां की ग्राम पंचायतों की क्या दशा होगी। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक गेट पर वर्ष 2003-4 में गांव में गठित महिला समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के बिक्री हेतु 10 लाख 6.77 रुपए के लागत से शोरूम का निर्माण कराया गया था।

जिसका उत्घाटन तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश गुप्ता तथा तत्कालीन क्षेत्रीय पंचायत प्रमुख चंद्रावती की अध्यक्षता से संपन्न हुआ था। इस मौके पर ब्लाक के जेस्ठ उपप्रमुख डा. सुरेश कुमार सिंह यादव व कनिष्ठ प्रमुख रामकिंकर पांडेय तत्कालीन खंड विकास अधिकारी आरके श्रीवास्तव के उपस्थिति में संपन्न हुआ था। वर्षों तक यह बंद पड़ा रहा। लेकिन कुछ समय पश्चात ग्राम कुंवरापुर की निवासिनी रीना उर्फ सुधा पांडेय या शोरूम समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री हेतु आवंटित किया था। लेकिन विडंबना यह है कि रीना और सुधा पांडेय के समूह द्वारा उत्पादक बिक्री के बजाय होटल चलाने के लिए अपने भतीजे को दे दिया। तत्कालीन समूह अध्यक्ष रीना और सुधा पांडेय के द्वारा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी दबाव में आकर साधे रहे हैं। और जिस प्रयोजन के लिए शोरूम उठाया गया था।

Also Read: Sitapur News: सामुदायिक शौंचालय की छत से निकली हाई टेंसन विद्युत लाइन नही हटा रहे जिम्मेदार अधिकारी

उसके विपरीत होटल का संचालन हो रहा है। मजेदार बात यह है। कि सुधा और रीना पांडेय का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है फिर भी इस शोरूम का न तो अन्य किसी के नाम आवंटन हुआ है। न बदला गया है। और उसमें समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री भी नही हो रही है। सब कुछ जानते हो ब्लाक के खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह व प्रभारी एडियो पंचायत अमित चतुर्वेदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। जैसे यह लगता है कि उनके द्वारा ही इस होटल को अवैध रूप से संचालित कराया जा रहा है।

गौरतलब यह भी है कि होटल में प्रकाश ब्यवस्था , फ्रिज और मिक्सी आदि के में खर्च होने वाली बिजली भी ब्लाक के सरकारी विद्युत बिल में समांयोजित हो रही है। आखिरकार इस अवैध कृत्य का जिम्मेदार कौन ? यहां के नागरिक संगठनों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मांमले की जांच कर कर कार्यवाही करने की मांग की हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow