Palwal News: दो लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने गाडी से दो लाख रुपए बरामद किए

पकड़ा गया पटवारी पलवल के जिला नगर योजनाकार कार्यालय में कार्यरत था। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने जानकारी देते हुए बताया की पटवारी ...

Feb 9, 2025 - 00:06
 0  39
Palwal News: दो लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने गाडी से दो लाख रुपए बरामद किए

By INA News Palwal.

पलवल: दो लाख की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने जिला नगर योजनाकार कार्यालय के पटवारी को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने पटवारी की गाडी से दो लाख रुपए बरामद किए हैं। पकड़ा गया पटवारी पलवल के जिला नगर योजनाकार कार्यालय में कार्यरत था। पलवल में दो लाख की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने जिला नगर योजनाकार कार्यालय के पटवारी को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने पटवारी की गाडी से दो लाख रुपए बरामद किए हैं।

पकड़ा गया पटवारी पलवल के जिला नगर योजनाकार कार्यालय में कार्यरत था। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) ने जानकारी देते हुए बताया की पटवारी ने गोदाम का पुराना निर्माण दिखाकर फील्ड बुक में इंद्राज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। पटवारी को टीम ने उसके कार्यालय से ही गिरफ्तार कर नगदी भी बरामद कर ली है। टीम इंचार्ज ने बताया की पटवारी ने पुनहाना नूह के रहने वाले रविंद्र कुमार से दो लाख रुपए की मांग की थी और रविंद्र कुमार ने इसक शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी।

Also Read: Sitapur News: समूह की महिला मृतक हो जाने के बाद भी ब्लाक की दुकान का नही हो रहा आवंटन

एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीती रात न्यू कॉलोनी में स्थित पटवारी के निवास स्थान पर भी छापेमारी की। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम (Anti Corruption Bureau Team) व कैंप थाना पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में यह छापेमारी की। शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार निवासी पुन्हाना, जिला नूंह ने ए.सी.बी. फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अलका रानी के नाम होडल-पुन्हाना रोड गांव बोराका में करीब 1 एकड 3 बिस्वा जमीन है। उसके द्वारा इस जमीन पर सी.एल.यू. के लिये फरवरी 2023 में सर्वेयर फीस जमा करके फाईल नगर योजनाकार विभाग में लगाई थी। इस फाईल को सम्बन्धित विभाग द्वारा रद्व कर दिया था।

उसकेे द्वारा उपरोक्त जमीन पर बनाये गये गोदाम पर तरूण कुमार, पटवारी आया और कहने लगा कि यह गोदाम आपने किससेे पूछकर बनाया है। तरूण कुमार ने शिकायत करता रविंद्र कुमार को इस बनाये गये गोदाम के सम्बन्ध में कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पलवल में आने के बारे कहा गया। इसके बाद दिनांक 03.02.2025 को जब वह तरूण कुमार, पटवारी के कार्यालय मिला तो पटवारी ने शिकायत करता से कहा गया कि वह उसके गोदाम का पुराना निर्माण दिखाकर फिल्ड बुक में इन्द्राज कर देगा, इसके लिये उसको उसे 2,लाख रुपए नकद देने होंगे।

शिकायत करता की शिकायत पर ए.सी.बी. फरीदाबाद की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये तरुण कुमार, पटवारी कार्यालय जिला नगर योजनाकार पलवल से शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार क्त द्वारा दी गई 2,00,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत राशी सहित मौके पर रंगे हाथों गिरफतार किया गया तथा मौका पर आरोपी तरूण कुमार, पटवारी की गाडी क्रेटा न.एच.आर.30-ए.सी.-4315 की तलाशी लेने पर गाडी से 1,50,000/-रू0 (एक लाख पचास हजार रूपये.) भी बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow