Ballia News: गोवंश आश्रय स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश
DM ने समीक्षा के दौरान सभी पशु चिकित्साधिकारियों को पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यतन रखने में ...

Report- S.Asif Hussain Zaidi
By INA News Ballia.
DM प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबंधन के अनुश्रवण के लिए गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। DM ने समीक्षा के दौरान सभी पशु चिकित्साधिकारियों को पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यतन रखने में लापरवाही बरतने वाले सभी पशु चिकित्साधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सहभागिता योजना के अंतर्गत गोवंशों की सुपुर्दगी में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने केयर टेकरों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। DM ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी गोवंश आश्रय स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता के अनुसार गोवंश आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि के लिए कार्यवाही किया जाए।
उन्होंने हरे-चारे की बुवाई की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पर्याप्त हरे-चारे की बुवाई कराया जाए। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित शत-प्रतिशत गोवंशों की ईयर टैगिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय अवधि तक पशु चिकित्सालयों को खोले रखने एवं पशु चिकित्साधिकारियों सहित अन्य संबंधित कार्मिकों को पशु चिकित्सालय में उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस.के. मिश्रा ने बताया कि पशुओं के टीकाकरण में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत प्रगति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2025 तक पशु चिकित्सालय प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 04 बजे तक तथा 01 मार्च 2025 से पशु चिकित्सालय प्रातः 08 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक खुले रहेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज एवं जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






