Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे और 8 फरवरी को मतगणना हुई। इस मतगणना में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली। जिस...

Feb 9, 2025 - 21:29
 0  155
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इन परिणाम में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाती हुई दिखाई दी है। अब दिल्ली (Delhi) का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

  • 27 साल बाद भाजपा की वापसी

दिल्ली (Delhi) में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे और 8 फरवरी को मतगणना हुई। इस मतगणना में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली। जिसको लेकर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली (Delhi) में अपनी सरकार बनाने की दावेदारी राजपाल के सामने पेश करेगी। भाजपा 27 साल बाद दिल्ली (Delhi) में वापसी कर सकी है। अब दिल्ली (Delhi) का मुख्यमंत्री बीजेपी की तरफ से कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

  • कौन होगा दिल्ली (Delhi) का मुख्यमंत्री

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने देश की राजधानी के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया। वही मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा कि इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही फैसला लेगा और सबको पता चल जाएगा कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

Also Read: Ballia News: गोवंश आश्रय स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश

पार्टी की जीत पर उन्होंने कहा यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सुशासन मॉडल में लोगों के भरोसे का परिणाम है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। हमने सीवर, पानी की समस्या, खराब सड़कें और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया। हम लोगों से जुड़ने और उन्हें यह समझाने में सफल रहे।

  • प्रदेश अध्यक्ष ने आप की हार की बताई वजह

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी की हुई करारी हार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि केजरीवाल ने दिल्ली (Delhi) की जनता से एक बात कही थी कहा था कि वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो वीआईपी गाड़ियों में नहीं घूमेंगे और सरकारी आवास में नहीं रहेंगे। लेकिन सब कुछ भूल गए यहां तक की कोविड के टाइम पर इन लोगों को जनता की मदद करनी चाहिए थी लेकिन केजरीवाल अपना शीश महल बनवाने में लगे हुए थे। AAP नेताओं की हार कई अन्य वजहों जैसे शराब घोटाला, शीश महल घोटाला, क्लासरूम घोटाला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow