Sitapur : सीतापुर में नहरों की सुरक्षा के लिए रात में पेट्रोलिंग, कमजोर किनारों को मजबूत किया जा रहा

विभागीय टीम रात के समय नहरों पर पेट्रोलिंग कर रही है। किसी अप्रिय स्थिति या रिसाव की जल्द पहचान के लिए कर्मचारियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है। जहां

Dec 22, 2025 - 21:47
 0  15
Sitapur : सीतापुर में नहरों की सुरक्षा के लिए रात में पेट्रोलिंग, कमजोर किनारों को मजबूत किया जा रहा
Sitapur : सीतापुर में नहरों की सुरक्षा के लिए रात में पेट्रोलिंग, कमजोर किनारों को मजबूत किया जा रहा

सीतापुर। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी के सुचारू प्रवाह को लेकर पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य नहरों और राजवाहों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।विभागीय टीम रात के समय नहरों पर पेट्रोलिंग कर रही है। किसी अप्रिय स्थिति या रिसाव की जल्द पहचान के लिए कर्मचारियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है। जहां नहर के किनारे कमजोर या संवेदनशील पाए जा रहे हैं, वहां मजबूती का काम किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर जेसीबी से मिट्टी भराई और सैंड बैग्स लगाकर किनारों को मजबूत बनाया जा रहा है।

सिंचाई विभाग ने किसानों से अपील की है कि नहर के किनारों पर कोई अवैध कटाव न करें और रेगुलेटर या किनारों से छेड़छाड़ न करें, क्योंकि यह दंडनीय अपराध है। यदि कहीं जलभराव या कटाव दिखे तो नजदीकी विभागीय कार्यालय को तुरंत सूचना दें।

Also Click : Lucknow: ‘किसान सम्मान दिवस’ मनाएगी योगी सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर होगा आयोजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow