Sitapur News: चैन स्नैकिंग करने वाला चोर महिला के गले से सोने का माला खींच कर चम्पत।
प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 20 मार्च को वह अपने बच्चों के साथ मेला देखने गई ...
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
मिश्रित / सीतापुर। कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नुपुर निवासिनी सुमन पत्नी रामनरेश ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 20 मार्च को वह अपने बच्चों के साथ मेला देखने गई थी। वह मेला देखकर रात 10:30 बजे के लग भग घर वापस आ रही थी । जैसे ही वह मोहल्ला रन्नुपुर वार्ड नं एक तिराहा पर अनंतू किराना वाली दुकान के पास पहुंची । तभी चैन स्नैकिंग करने वाले एक अज्ञात ब्यक्ति ने गले में पहने हुए सोने के माले को खींच कर चम्पत हो गया।
पीड़िता ने शोर किया । जिस पर मोहल्ले के कई लोग दौड़ कर मौके पर आ गए। परन्तु वह भाग निकलने में सफल रहा । पीड़िता ने पीआरवी 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी। जब तक मौके पर पुलिस पहुंची चैन स्नैकिंग करने वाला ब्यक्ति चम्पत हो चुका था। परन्तु मोहल्ले में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में उसकी फोटो कैद हो गई है। पीड़ित महिला ने मांमले का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
What's Your Reaction?









