वर्तमान में किसानों की हर तरफ हो रही अनदेखी- शिव प्रकाश सिंह
Sitapur News: समूचे प्रदेश में इस समय भाजपा शासन के दूसरे कार्यकाल में किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी....
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर।।
सीतापुर। समूचे प्रदेश में इस समय भाजपा शासन के दूसरे कार्यकाल में किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रकरण चाहे खाद से जुड़ा हो या बदहाल बिजली व्यवस्था के साथ देहात क्षेत्र में घूम रहे अनियंत्रित जंगली जानवरों के अलावा आवारा पशुओं द्वारा की जा रही तबाही से जुड़ा हो किसान बेचारा बनकर दिन रात इन समस्याओं से जूझ रहा है और जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती?की गई शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल कर जन सेवा के लिए उच्च पदों पर विराजमान नौकरशाह अपने निजी स्वार्थ में व्यस्त होकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं!
लघु एवं सीमांत किसानों के साथ सभी किसान एक एक बोरी यूरिया के लिए कड़क धूप और असीमित गर्मी में भी लाइनों में लगकर पसीना बहाने को विवश है!लाठी चार्ज के साथ असीमित समय तक लग रही लाइनों में बेहोश होने के अलावा बुजुर्ग किसान बेसमय जान गंवाने को विवश हैं!बेसमय बिजली कटौती और जंगली जानवरों के साथ आवारा पशुओं के कारण दिन रात अपनी जिंदगी से जूझ रहे किसानों की बद्दुआ भविष्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुत भारी पड़ेगी! आखिर अपना खून और पसीना बहाकर किसान?कालाबाजारी में व्यस्त शीर्ष पदों पर आसीन इन जिम्मेदारों का शिकार कब तक बनता रहेगा?
Also Read-बरेठी के केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक व समरसता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
What's Your Reaction?