Sitapur: वीरेंद्र पुरी बने भाजपा प्रांतीय परिषद सदस्य, लोगों ने दी शुभकामनाएं।
लहरपुर सीतापुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार पुरी को एक बार पुनः प्रांतीय परिषद सदस्य हेतु नामित किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर
लहरपुर सीतापुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार पुरी को एक बार पुनः प्रांतीय परिषद सदस्य हेतु नामित किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर, भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी। ज्ञातव्य है कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी नौ विधानसभाओं के प्रांतीय परिषद सदस्य हेतु सदस्यों के नाम प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडे की संस्तुति पर जिला चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता के द्वारा घोषित किए गए , जिसमें लहरपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार पुरी को एक बार फिर प्रांतीय परिषद सदस्य नामित किया गया, वीरेंद्र पुरी को पुनः नामित किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष के लहर दौड़ गई और लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
वीरेंद्र पुरी के भाजपा प्रांतीय परिषद सदस्य मनोनीत होने पर क्षेत्र के पूर्व सांसद राजेश वर्मा, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, जिला महामंत्री रोहित सिंह, जिला मंत्री उदित वाजपेई, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, नगर अध्यक्ष विनीत जायसवाल, नारायण मल्होत्रा,पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, हरीश रस्तोगी, हसीन अंसारी सहित भारी संख्या में लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर प्रांतीय परिषद सदस्य हेतु निर्वाचित वीरेंद्र पुरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होगा।
Also Read- Sambhal: धर्मगुरु वसी अशरफ बोले कबीर ने मुसलमानों की भावनाओं से खेला, जेल भेजो।
What's Your Reaction?