Sitapur News: नैमिषारण्य मिश्रिख 84 कोसीय परिक्रमा व अन्य परियोजनाओं को लेकर हुई बैठक ।

जनपद में संचालित पचास लाख रूपये से अधिक लागत की समस्त परियोजनाओं एवं सड़़कों के निर्माण तथा अनुरक्षण कार्यों की....

Jan 23, 2025 - 18:42
 0  91
Sitapur News: नैमिषारण्य मिश्रिख 84 कोसीय परिक्रमा व अन्य परियोजनाओं को लेकर हुई बैठक ।

 

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया

Sitapur News: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद District Magistrate Abhishek Anand की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में (50,00000) पचास लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं सड़कों के निर्माण तथा अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी District Magistrate ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज परियोजनाओं में रेलवे स्तर से कार्य लंबित हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए। साथ ही, पूर्ण हो चुकी अन्य परियोजनाओं को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए शीघ्र हस्तांतरित किया जाए। धीमी प्रगति वाली कार्यसंस्थाओं को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने विकास कार्य में तेजी लाने और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीएमआईएस पोर्टल पर भौतिक एवं वित्तीय सत्यापन की फीडिंग तय समय पर की जाए, ताकि जनपद की रैंकिंग आने वाले समय पर प्रभावित न हो। धीमी प्रगति वाली कार्य परीयोजनाओं में सुधार लाने के लिए संबंधित विभागों को स्पष्ट रूप से कडे निर्देश दिए गए।

विशेष:- 84 कोसी परिक्रमा को लेकर नैमिषारण्य तीर्थ Naimisharanya Tirth क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य को लेकर दीये दिशा निर्देश उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं लगभग एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तय समय पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिओ को निर्देशित किया गया कि अब तक शुरू न हो पाए कार्यों को तुरंत प्रारंभ कराया जाए। तीर्थ नैमिषारण्य क्षेत्र में चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और परिक्रमा मार्ग से संबंधित सभी सड़कों को विशेष रूप से प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिये!

Also Read- Maha Kumbh 2025: न पलक झुकेगी, न मन भरेगा- महाकुम्भ आपको बुला रहा है, सरकार दिल खोलकर स्वागत कर रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। एवं नई सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों की समीक्षा की इसके साथ ही,सड़कों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सांकेतिक संदेश एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी स्थापित करवाई जाएं। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तिलक सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह समेत संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।