Sitapur : मिश्रिख में दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण
कार्यक्रम में 26 बच्चों को ट्राइसाइकिल, 92 को शिक्षण सामग्री किट, 14 को सीपी चेयर, 29 को व्हीलचेयर, पांच को स्मार्ट फोन और 70 को श्रवण यंत्र दिए गए। इसके अलावा कुछ
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा योजना के तहत मिश्रिख में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितर किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने की। यह आयोजन कम्पोजिट विद्यालय मिश्रिख के परिसर में हुआ।
कार्यक्रम में 26 बच्चों को ट्राइसाइकिल, 92 को शिक्षण सामग्री किट, 14 को सीपी चेयर, 29 को व्हीलचेयर, पांच को स्मार्ट फोन और 70 को श्रवण यंत्र दिए गए। इसके अलावा कुछ बच्चों को बेल किट, रोलर जैसे अन्य उपकरण भी मिले। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।
इस मौके पर जिला समन्वयक प्रमोद गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी कपिल देव द्विवेदी, अनूप शुक्ला, बधे शरण रावत, उपेंद्र कुमार, रोशन लाल, विश्व मोहिनी, अजय पांडेय, मुनेश वर्मा, अनूप शर्मा और कम्पोजिट विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?