Lucknow: पर्यटन मंत्री ने राज्य संग्रहालय में विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। 

विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न गतिविधियों के विजयी प्रतिभागियों को उ0प्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह

Nov 26, 2025 - 21:03
 0  26
Lucknow: पर्यटन मंत्री ने राज्य संग्रहालय में विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। 
पर्यटन मंत्री ने राज्य संग्रहालय में विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। 

लखनऊ: विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न गतिविधियों के विजयी प्रतिभागियों को उ0प्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

राज्य संग्रहालय में आयोजित आज एक कार्यक्रम में जयवीर सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को विश्व धरोहरों को संरक्षित करने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की जरूरत है। हमारी विरासत आने वाली पीढ़ियों को युगों-युगों तक मागदर्शन देते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य संग्रहालय में संरक्षित बहुमूल्य कृतियां दर्शकों को हमारे अतीत का स्मरण कराती हैं। उनके द्वारा प्रतिभागियों द्वारा बनायी गयी कृतियों का अवलोकन करते समय सराहना की गयी। उन्होंने संविधान दिवस के पावन अवसर पर मंत्री द्वारा संग्रहालय में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं संग्रहालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियो को शपथ दिलायी। तत्पश्चात् डा0 सृष्टि धवन, निदेशक, उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय, लखनऊ ने विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर कराये गये कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। 

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कैनवस पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-रिया जायसवाल, द्वितीय पुरस्कार-सर्वजीत कुमार प्रजापति, तृतीय पुरस्कार-निधि जायसवाल, प्रोत्साहन पुरस्कार-श्रेया यादव, प्रवीण खरे, फायज़ा ज़ावेद, दीप्ति अग्रवाल, अरविन्द कुमार, श्वेता मेहता, अनुराग विश्वकर्मा, जूनियर ग्रुप चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-खुशी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार-शिवांगी कन्नौजिया, तृतीय पुरस्कार-उर्वी बरनवाल, प्रोत्साहन पुरस्कार-वीरा त्रिवेदी, संहिता जैन, शिखा जैन, अन्नू त्रिपाठी, खुशी सिंह, वंशिका मौर्या, तहजीम, मोनिका राजभर, रागिनी सिंह रावत एवं लोक कला संग्रहालय द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों प्रथम पुरस्कार-अमन कुमार, द्वितीय पुरस्कार-खगेश चन्द्र, तृतीय पुरस्कार-द्रविन्द्र जैन, प्रोत्साहन पुरस्कार-साहिल, विशेष कश्यप, देवांश वर्मा, अर्सलान, शालिनी पाल, रोशनी बानो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा सम्मानित प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं।

डा0 सृष्टि धवन, निदेशक, उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय द्वारा मंत्री को नृत्यरत गणेश की कृति स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की। धन्यवाद ज्ञापन डा0 विनय कुमार सिंह, निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के अतिरिक्त निदेशक महोदय ने अपनी धरोहरों को मानवता को सांझी विरासत समझते हुए उनको संरक्षित करने एवं आगे आने वाली पीढ़ी को सही रूप में स्थानान्तरित करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक ने किया।

इस अवसर पर अल-शाज़ फात्मी, सहायक निदेशक, डॉ0 कृष्ण ओम सिंह, धर्मेन्द्र यादव, महावीर सिंह चौहान, शारदा प्रसाद, प्रमोद कुमार, प्रीती साहनी, मनोजनी देवी, डॉ0 अनिता चौरसिया, धनन्जय कुमार राय,  अजय कुमार यादव, शालिनी श्रीवास्तव, गायत्री गुप्ता, अनुपमा सिंह, राहुल सैनी,  पूनम देवी, अनुराग द्विवेदी, अरूण मिश्रा, सत्यपाल शर्मा, पूनम सिंह, परवेज, संजय कुमार एवं अधिक संख्या में विद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Also Read- Lucknow: खादी कंबलों की गुणवत्ता, खरीद प्रक्रिया और वितरण प्रणाली और बेहतर करने के निर्देश- मंत्री राकेश सचान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।