Lucknow: खादी कंबलों की गुणवत्ता, खरीद प्रक्रिया और वितरण प्रणाली और बेहतर करने के निर्देश- मंत्री राकेश सचान  

योगी सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री  राकेश सचान ने सोमवार

Nov 24, 2025 - 19:48
 0  67
Lucknow: खादी कंबलों की गुणवत्ता, खरीद प्रक्रिया और वितरण प्रणाली और बेहतर करने के निर्देश- मंत्री राकेश सचान  
खादी कंबलों की गुणवत्ता, खरीद प्रक्रिया और वितरण प्रणाली और बेहतर करने के निर्देश
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के  प्रशिक्षण प्राप्त प्रत्येक लाभार्थी तक टूलकिट समय पर पहुँचाई जाए। 
  • सरकारी वितरण में  बिना मानकों के कंबल सप्लाई करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध  कार्रवाई करे जिलाधिकारी 
  • मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं  ग्रामोद्योग रोजगार योजना को अधिक बेहतर किया जाएगा - मंत्री राकेश सचान

लखनऊ: योगी सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को  खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्यालय, लखनऊ में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित रोजगारपरक योजनाओं से लाभार्थियों की आय में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित की जा रही है तथा उद्यमिता को गति देने के लिए व्यापक रणनीति पर कार्य हो रहा है।

मंत्री  सचान ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त प्रत्येक लाभार्थी तक टूलकिट समय पर पहुँचाई जाए तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता का नियमित मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि अधिकाधिक पारंपरिक शिल्पियों को लाभ मिल सके।

खादी कंबल वितरण की समीक्षा के दौरान मंत्री ने   कंबलों की गुणवत्ता, खरीद प्रक्रिया और वितरण प्रणाली और बेहतर  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी को निर्देश जारी किए जाएं कि सरकारी वितरण में दिए जाने वाले कंबल निर्धारित हैंडलूम मानकों के अनुरूप हों और वितरण के समय सघन मॉनिटरिंग की जाए। बिना मानकों के कंबल सप्लाई करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने खादी के कंबलों को आधुनिक मांग और परिवेश के अनुरूप रूपांतरित करने तथा जनपदों में बड़े स्तर पर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना को अधिक आकर्षक बनाने के प्रस्ताव शासन स्तर पर शीघ्र स्वीकृत कराए जाएं, जिससे उद्यमियों की रुचि और बढ़ सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लक्ष्यों में प्रदेश खादी बोर्ड को 20 प्रतिशत तक लक्ष्य प्रदान किए जाने के प्रस्ताव को शासन को भेजने के निर्देश दिए गए।

मंत्री  सचान ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता उद्यमिता आधारित आर्थिक सशक्तिकरण है। योजनाओं के लाभ सीधे पात्रों तक पहुँचें और हर जनपद में आजीविका संसाधन बढ़ें, यही हमारे प्रयासों का मूल लक्ष्य है। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि लिए गए निर्णयों का समयबद्ध अनुपालन हो तथा प्रगति रिपोर्ट निरंतर शासन को उपलब्ध कराई जाए। 

लखनऊ में चल रहे खादी महोत्सव को लेकर मंत्री ने कहा कि महोत्सव में उपलब्ध खाली स्थानों पर आने वाले उद्यमियों को स्टाल प्रदान कर उनके उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री को अवसर दिया जाए। महोत्सव की नियमित निगरानी कर अन्य गतिविधियों को भी सक्रिय रखा जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हों।

Also Read- किशनगंज में AIMIM सांसद ओवैसी का निर्देश: विधायक अख्तरुल ईमान को हफ्ते में दो दिन ब्लॉक दौरे के लिए कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।